अगले साल इस महीने से शुरू होगा महिला आईपीएल

author-image
Harmeet
New Update
अगले साल इस महीने से शुरू होगा महिला आईपीएल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अगले साल से महिला आईपीएल को लेकर जानकारी सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल मार्च से होने जा रही है। पहले सीजन में पांच टीमें खेल सकती हैं ओर महिला आईपीएल पुरुषों के आईपीएल से पहले खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 20 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे और सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी। टेबल टॉप करने वाली टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एक टीम के प्लेइंग-11 में ज्यादा से ज्यादा पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं।