रानीगंज में भी लॉटरी कंपनी डियर के खिलाफ लॉटरी विक्रेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
रानीगंज में भी लॉटरी कंपनी डियर के खिलाफ लॉटरी विक्रेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: लॉटरी कंपनी डियर के खिलाफ आज रानीगंज के लॉटरी विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पिछले 5 सालों से डीयर कंपनी लॉटरी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि डीयर कंपनी ने एक ऐसा हथकंडा अपनाया है जिससे बिना बिके टिकटों पर ही इनाम निकलता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके लॉटरी खरीदने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने बताया की बीते 5 सालों से वह डियर लॉटरी बेच रहे हैं लेकिन उनको इस तरह से बेवकूफ बनाया जा रहा है। पहले लॉटरी के टिकट बेचने पर जो कमीशन मिलता था वह भी अब बिल्कुल घटा दिया गया है। जिससे पूरा दिन लॉटरी का टिकट बेचकर इतनी भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं कि वह अपना घर चला सके। इन्हीं सब के खिलाफ आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा रानीगंज सहित पूरे क्षेत्र में डियर लॉटरी की बिक्री बंद रहेगी।