विजय सम्मेलन को लेकर बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी बैठक आयोजन

author-image
New Update
विजय सम्मेलन को लेकर बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी बैठक आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एंव युवा नेता अभिषेक बनर्जी के निर्देश से 11 से 22 अक्टूबर के बीच राज्य भर में आयोजित विजय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के आवाहन पर आगमी 16 तारीख को विजय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर बाराबनी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के अध्यक्षता में पनुरिया पार्टी कार्यकाल में गुरुवार कार्यकर्ताओं के बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में बाराबनी प्रखंड के सभी वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष सहित प्रधान, उपप्रधान मौजूद रहे। असित सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 16 तारीख को पार्टी द्वारा विजय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित होना है। कार्यक्रम में विधायक सोहम चक्रवर्ती सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहेंगे। मंच से पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जाएगा।