राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है। लगतार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। गुरुवार सुबह देन्दुआ रामडी मोड़ के समीप चार दुकानों की छत को तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बता दे चोरों ने एक सेलन एंव तीन होटल की छत तोड़ कर नगदी समेत सेविंग मशीन ले उड़े। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान की एलबेस्टर की छत को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया है। वही बार बार चोरी होने से दुकानदार में भय व्यप्त है। उनका कहना है कि पुलिस की उचित गश्त के अभाव में ऐसी चोरी बार-बार हो रही है। सैलून के मालिक दीनदयाल भंडारी ने कहा कि कल रात दुकान बंद करने के बाद। सुबह दुकान खोली तो देखा कि छत टूटा हुआ था और सैलून के कैश बॉक्स खुला था। करीब 1500 रुपये नगद एंव सेविंग की मशीनें भी चोर ले गये।
वही महादेव महतो, नुकुल महतो एंव घुंघरी महतो नाम के तीन व्यक्ति के होटलों में चोरों ने नगदी की चोरी की है। वही चोरी की सूचना पा कर गुरुवार सुबह सालानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।