चार नए इंडस्ट्रियल एस्टेट से प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार

author-image
Harmeet
New Update
चार नए इंडस्ट्रियल एस्टेट से प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने नई इंडस्ट्रियल पालिसी के तहत गांदरबल में चार नए इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने बताया, उनका जम्मू-कश्मीर में चौथा दौरा है। इंडस्ट्रियल स्कीम के रोड मैप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अनुप्रिया ने बताया कि नई इंडस्ट्रियल स्कीम जो हम लेकर आए हैं, उसका उद्देश्य ही यह है कि इस पूरे क्षेत्र का औद्योगिक विकास तेज गति से हो और यहां के काबिल और होनहार नौजवानों को रोजगार मिले। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली आए और एक बदला हुआ जम्मू कश्मीर देखने को मिले।