स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजधानी पटना में शराब पार्टी थमने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के अनुसार, एक बार फिर पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में शराब पार्टी की खबर सामने आई है। होटल में चल रही पार्टी के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस की रेड के बाद होटल अतिथि इन में अफरा-तफरी मच गई। मौके से पुलिस ने दो गेस्ट समेत होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में तीनों शराब के नशे में धुत मिले। हैरानी की बात है यह होटल जहां हैं वहां से जक्कनपुर थाना की दूरी बहुत अधिक नहीं है। इसके बावजूद शराब की पार्टी करने वाले लोगों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा। ​