क्या थाईलैंड के खिलाड़ी दे पाएंगे भारत को मात?

author-image
Harmeet
New Update
क्या थाईलैंड के खिलाड़ी दे पाएंगे भारत को मात?

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महिला एशिया कप का सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर 148 रन बनाया हैं और थाईलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा है। वही,149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड को पहला झटका सात रन पर दीप्ति शर्मा ने नन्नापत कोंचरोएनकाई को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया और इसके बाद दीप्ति शर्मा ने ही थाईलैंड को दूसरा झटका दिया है। अब फिर से दीप्ति शर्मा ने ही थाईलैंड को तीसरा झटका भी दिया, उन्होंने टिपॉच को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया।



वही, रेणुका सिंह ने सुथिरुआंग को क्लीन बोल्ड किया। और इसके साथ ही थाईलैंड को चौथा झटका लगा और थाईलैंड की टीम 10 ओवर में चार विकेट खोकर 33 रन ही बना पाई है। अब थाईलैंड को जीत के लिए बाकी 10 ओवर में 116 रनों की जरूरत है।