स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर में वोटर्स लिस्ट में संशोधन जारी है। हालिया जम्मू जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जम्मू में एक साल से रह रहे लोग अब वोट दे सकेंगे। आदेश में तहसीलदारों या राजस्व अधिकारियों को आवास प्रमाण पत्र जारी करने के अधिकार मिले। प्रमाण पत्र जारी करने का लक्ष्य उन लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना है, जिन्हें रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही हैं।