ये जानकर उड़ जाएंगे होश

author-image
Harmeet
New Update
ये जानकर उड़ जाएंगे होश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मुगलों के पास बेशुमार दौलत थी। इसलिए हरम में रहने वाली औरतों को वो काफी मोटा वेतन देते थे। जिस दौर में 5 रुपये में पूरे महीने का खर्च आराम चल जाता था, उस जमाने में बड़े पदों पर तैनात औरतों को 1600 रुपये महीना वेतन दिया जाता था। ये औरतें इतना वेतन पाती थी कि हर महीने किलोभर सोना खरीद सकती थीं। आकर्षक तनख्वाह देखकर कई औरतें हरम का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन उसमें प्रवेश बेहद ही मुश्किल था। कोई बहुत जरूरी फरमान भी हरम के अंदर दासियां लेकर जाती थी। हरम में मौजूद औरतों को वेतन काफी मिलता था लेकिन अगर बादशाह को कोई खुश कर देता था तो उसे गहने, अशर्फी और कई बहुमूल्य चीजें मिलती थीं।