खत्म हो जाएगा प्रशांत महासागर

author-image
Harmeet
New Update
खत्म हो जाएगा प्रशांत महासागर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : एक रिसर्च के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की कुर्टिन और चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि आज से 20 से 30 करोड़ साल बाद एक नया विशाल महाद्वीप दुनिया में होगा। और भी कहा है कि प्रशांत महासागर के सिकुड़ने और फिर बंद हो जाने से इस नए महाद्वीप का निर्माण होगा। वैज्ञानिकों ने एक सुपरकंप्‍यूटर के जरिए धरती की टेक्‍टॉनिक प्‍लेट्स के विकास को समझा और साथ ही भावी महाद्वीप के निर्माण की प्रक्रिया भी समझी।

डायनासोर युग से अगर हिसाब लगाए तों प्रशांत महासागर की 10,000 किलोमीटर दूरी 30 करोड़ साल में कम हो जायेगी । हुआंग ने बताया कि नए विशाल महाद्वीप को पहले ही अमासिया कहा गया है। जब अमेरिका, एशिया से टकराएगा तो प्रशांत महासागर खत्‍म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान समय में हर साल करीब 7 सेंटीमीटर की दर से एशिया की ओर बढ़ रहा है, जबकि यूरेशिया और अमेरिका प्रशांत महासागर की ओर धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं।