जामुड़िया क्षेत्र में एक बार फिर से भू-धसान

author-image
New Update
जामुड़िया क्षेत्र में एक बार फिर से भू-धसान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शिल्पांचल में एक बार फिर से भू -धसान का आतंक देखा गया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के केंदा गांव के बावरी पाड़ा में स्थित आईसीडीएस सेंटर के निकट भू -धसान होने से इलाके के लोगों में आतंक पसर गया। इलाके के लोगों का कहना है कि बार-बार इस तरह की घटनाओं से वह आतंक में है की कभी भी कुछ भी हो सकता है और उनकी जान पर बन आ सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

दूसरी तरफ केंदा ग्राम रक्षा कमेटी के सचिव बीजु बनर्जी ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन जैसे को मकड़नी नींद सोया हुआ है उसे किसी चीज की परवाह नहीं है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास संसाधनों की कमी है लेकिन इसके बावजूद यहां के बच्चों को शिक्षा मिले उनको मिड डे मील उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के लिए बावरी पाड़ा में एक आईसीडीएस सेंटर खोला गया था लेकिन उसी सेंटर के पास जमीन धंस गई।