UP Police 2022 : अभ्यर्थी कर रहे हैं उम्र सीमा में छूट देने की मांग

author-image
Harmeet
New Update
UP Police 2022 : अभ्यर्थी कर रहे हैं उम्र सीमा में छूट देने की मांग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: UP Police 2022 , कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। इस भर्ती के जरिए कॉन्स्टेबल के 26,210 तथा फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जानी है।



अभ्यर्थी कर रहे हैं उम्र सीमा में छूट देने की मांग :



कई अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि कॉन्स्टेबल भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में थोड़ी छूट दी जाए और अधिक आयुसीमा वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि कॉन्स्टेबल के पदों पर यह भर्ती 2018 के बाद निकलने वाली है और दो भर्तियों के बीच इतना गैप होने की वजह से कई अभ्यर्थी ओवर ऐज हो गए हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को इस संबंध में किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए UPPBPB की वेबसाइट पर नज़र रखनी चाहिए।