New Update
/anm-hindi/media/post_banners/y8TNMm7xAgy0WK8ecwyn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल बुधवार के रात गोली लगने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। यह घटना हजारीबाग पुलिस लाइन मायूसी की है। पता चला है की ड्यूटी पूरी होने के बाद हथियार जमा करने के पहले कांस्टेबल मैगजीन निकाल इंसास की साफ-सफाई कर रहा था। इसी समय में इंसास से गोली चल गई और गोली कांस्टेबल के सिर में लगी। इससे कांस्टेबल का मौत हो गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)