तालिबान: गजनी पर किया कब्जा

author-image
New Update
तालिबान: गजनी पर किया कब्जा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी के बीच तालिबान ने आज गुरूवार को काबुल के निकट एक और राजधानी पर कब्जा कर लिया है और इसे मिलाकर यह आतंकवादी संगठन अब तक दस प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुका है। काबुल के दक्षिण-पश्चिम में 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गजनी में उग्रवादियों ने सफेद झंडे फहराए।