VIDEO: अब्दु की विश सलमान ने की पूरी

author-image
New Update
VIDEO: अब्दु की विश सलमान ने की पूरी

एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा शोज में से एक बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस बार का सीजन काफी दिलचस्प है। और इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में कैद किए गए हैं। बिग बॉस 16 में बस एक ही कंटेस्टेंट है जो सबका दिल जीत रहा है। वो अब्दू रोजिक 19 साल के हैं, मगर उनकी उनकी मैच्योरिटी देख हर कोई हैरान है। बिग बॉस के होस्ट यानि सलमान खान घर में एंट्री लेने वाले है जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान सलमान तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक के लिए एक खास गिफ्ट लेकर पहुंचे है। जिसे देख अब्दु बेहद खुश हो गए। बॉक्स में छोटे-छोटे दो डंबल थे। दरअसल, अब्दू ने बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में रिक्वेस्ट की थी कि, उन्हें छोटे डंबल चाहिए, इसलिए सलमान ने उनकी ये विश पूरी कर दी।