स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के कानपुर हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर-ड्राइवर राजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि कानपुर में 1 अक्टूबर की रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। राजू ने पुलिस को बताया कि उस दिन नशे में उसे कुछ समझ ही नहीं आया और ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। राजू ने उस दिन साथ में नशा करने वाले कुछ अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं। ​