एएनएम न्यूज़,ब्यूरो : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी राइली रूसो ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक बनाया और इस के साथ ही 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 12 रन और राइली रूसो 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।