जानिए दशमी तिथि के बारे में

author-image
New Update
जानिए दशमी तिथि के बारे में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार को दोपहर 2-20 बजे से दशमी तिथि का शुभारंभ अपराह्न व्यापिनी है। अपराह्न काल का समय दोपहर 1-37बजे से 3-57बजे तक है आश्विन शुक्ला दशमी। बुधवार को दशमी तिथि दोपहर 12बजे तक तीन‌ मुहूर्त से अधिक किन्तु अपराह्न व्यापिनी नहीं है । श्रवण नक्षत्र अपराह्न काल में विधमान है जो रात्रि 9-14बजे तक है।

अतः आश्विन शुक्ल दशमी बुधवार दिनांक 5 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व मनाया जायेगा।