गौर सिटी में डांडिया नाईट की धूम

author-image
Harmeet
New Update
गौर सिटी में डांडिया नाईट की धूम

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आइये अब आपको दिखाते हैं कुछ उत्साह और मस्ती भरे पल गौर सिटी से, जहां महिलाओं ने अपने बेजोड़ नृत्य और मदमस्त जोश से सबको थिरकने पे मजबूर कर दिया। उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद ज़िले के गौर सिटी 6th Avenue में ज़बरदस्त साजो सज्जा के बीच समूहों में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं और इस त्यौहार के मौसम ने सब को एक साथ जश्न में सम्मिलित होने का, जम कर धूम मचाने का सुनहरा अवसर दिया।