एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतना चाहेगी। सूर्यकुमार ने 18 गेंदों में शानदार अर्ध शतक बनाया। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है।