जानिए अगरबत्ती एवं धूप जलाने से किया होता है लाभ

author-image
Harmeet
New Update
जानिए अगरबत्ती एवं धूप जलाने से किया होता है लाभ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है हिंदू धर्म में किसी भी तरह की पूजा दीपक, अगरबत्ती एवं धूप के बिना पूरी नहीं होती। धूप कई प्रकार से दी जाती है। धूप जलाने से आसपास का वातारवण भी सकारात्मक बना रहता है। धूप को बलिदान का भी प्रतीक माना गया है। तंत्रसार के अनुसार धूनी देने से आकस्मिक दुर्घटना नहीं होती है और घर में शांति बनी रहती है ।धूप बत्ती की खूशबू एवं धुएं से व्यक्ति के मन को मानसिक शान्ती मिलती है। पूजा के दौरान घर में धूप बत्ती जलाई जाए तो इससे देवता खुश होते हैं व आपको उनकी कृपा भी प्राप्त होती है।