टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने गुरुवार को रानीगंज के ग्रामीण अंचल के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म महीने को मनाने के उपलक्ष पर सेवा सप्ताह मनाने के उद्देश्य से पुजा से पहले ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। उन्होंने ग्रामीणों को नए कपड़े बांटने की पहल की। इस दिन अग्निमित्रा पाल ने अलग-अलग हिस्सों में जाकर इन कपड़ों को बांटने की पहल की थी। पहले उन्होंने बांसड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में, बाद में बेलुनिया गांव, बल्लभपुर पालपारा, बल्लभपुर हिंदी हाई स्कूल और नारायणकुडी गांव में इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दिन इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई समर्थकों भी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था उनके जन्मदिन से शुरू कर 1 महीने तक उनके जन्मदिन का पालन किया जा रहा है।