सुपर हाईटेक मशीनों से चलता था धोखाधड़ी का जाल

author-image
New Update
सुपर हाईटेक मशीनों से चलता था धोखाधड़ी का जाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ई नेगेट्स गेमिंग स्कैम के जरिए करोड़ों के मालिक बने आमिर खान के धोखाधड़ी की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही है। कोलकाता पुलिस की टीम ने बुधवार को साल्टलेक लेक सेक्टर 5 में स्थित आमिर के दफ्तर में छापेमारी की। कोलकाता के आईटी हब कहे जाने वाले साल्टलेक में आमिर ने सुपर हाईटेक दफ्तर बना रखा था। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि आमिर के ऑफिस में बहुत सारी हाईटेक मशीनें कमरे के अंदर बहुत सारी मशीनें एक दूसरे से तारों से जुड़ी हैं। जैसे कमरे में मशीनों का जाल फैला हो। इतनी मशीनों का काम होने के बाद वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। पुलिस को वहां से कई सारे लैपटॉप, कंप्यूटर,सिम कार्ड और बैंक के दस्तावेज मिले हैं। बुधवार को 4 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस को ऑफिस सर्वर रूम से 1952 सिम कार्ड, 3000 से अधिक क्रेडिट कार्ड , 483 बैंक किट मिले हैं। इसके अलावा भी कई सारे बैंक अकाउंट की डिटेल्स कंप्यूटर और लैपटॉप मिले है। पुलिस ने इन सामानों को जब्त किया है।​