देश को मिला नया चीफ ऑफ डिफेंस, 4 स्‍टार रैंक के जनरल का पद करेंगे ग्रहण

author-image
Harmeet
New Update
देश को मिला नया चीफ ऑफ डिफेंस, 4 स्‍टार रैंक के जनरल का पद करेंगे ग्रहण

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ मिल गया है। जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर क्रैश में निधन हो गया था, जिसके बाद से ही यह महत्‍वपूर्ण पद रिक्‍त था। सीडीएस का पद 9 महीने से भी ज्‍यादा समय से रिक्‍त था। देश को महीनों से उनके उत्‍तराधिकारी की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया सीडीएस नियुक्‍त किया गया है। अनिल चौहान सीडीएसड के साथ ही सैन्‍य मामलों के सचिव के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाएंगे। अनिल चौहान कई सैन्‍य अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं और उन्‍हें चीन मामलों का भी एक्‍सपर्ट माना जाता है।



सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारत के दूसरे सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालने के बाद 4 स्‍टार रैंक के जनरल का पद ग्रहण करेंगे। चौहान साल 2019 में बालाकोट हवाई हमले के दौरान महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) थे। भारतीय लड़ाकू विमानों ने पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था।