चिरेका मेंस्वच्छता पखवाड़ा पर नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता का दिया संदेश

author-image
Harmeet
New Update
चिरेका मेंस्वच्छता पखवाड़ा पर नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता का दिया संदेश

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर को अमला दही बाजार के मुख्य चौक पर चिरेका के विभिन्न समूह द्वारा अलग-अलग नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके अलावा 25 और 26 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रेलवे विद्यालयों में स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र कला का प्रदर्शन किया। ज्ञात हो की स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के दौरान चिरेका प्रशासन द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय भवन स्थित गोस्वामी तुलसीदास सामान्य पुस्तकालय परिसर में स्वच्छता विषय पर केंद्रित 20 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता, 21 सितंबर को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, 22 सितंबर को हिंदी स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता, 23 सितंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित फोटोग्राफी प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भी काफी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।