जानिए फीफा फुटबॉल विश्व कप का इतिहास

author-image
New Update
जानिए फीफा फुटबॉल विश्व कप का इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 में हुई थी। साल 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। द्वितीय विश्व युद्ध के कारण साल 1942 और 1946 में इस टूर्नामेंट आयोजन नहीं किया जा सका था। 1934 से 1978 तक इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं। लेकिन 1938 और 1950 में क्रमशः 15 और 13 टीमों ने हिस्सा लिया। 1982 में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गयी। जबकि 1998 में टूर्नामेंट में 32 टीमों के खेलने की अनुमति दी गयी। वर्ष 1930 से अब तक (2018) 20 बार फ़ीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। फ़ीफा विश्व कप को सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील ने जीता है और वह हर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एकलौती टीम है। इस ख़िताब को इटली (4), जर्मनी (4), अर्जेंटीना (2) और उरुग्वे (2) जीत चुका है। अर्जेंटीना, उरुग्वे, इंग्लैंड और स्पेन ने एक-एक बार इस ख़िताब को जीता है। वहीं नीदरलैंड्स तीन बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर भी खिताब जीतने में नाकाम रहा है। विश्व कप में दुनिया के सबसे व्यापक रूप से देखी जाने वाली खेल की घटनाओं में से एक है, एक अनुमान के अनुसार 71,51,00,000 लोगों ने जर्मनी में आयोजित 2006 फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखा था।​