फीफा विश्व कप 2018 में ऐसा क्या खास हुआ, जिसने भूलना है मुश्किल

author-image
New Update
फीफा विश्व कप 2018 में ऐसा क्या खास हुआ, जिसने भूलना है मुश्किल

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: चलिए जानते हैं कि विश्व कप 2018 में ऐसा क्या-क्या खास हुआ, जिसने भूलना मुश्किल है।

विश्व में कुल 64 मैच हुए जिनमें 169 गोल हुए। तीसरे स्थान पर रही बेल्जियम की टीम ने सर्वाधिक16 गोल दागे। दूसरी बार विजेता बने फ्रांस और डेनमार्क के बीच ग्रुप चरण का एकमात्र मैच ऐसा रहा, जिसमें कोई गोल नहीं हुआ। प्रति मैच में गोल का औसत 2.6 रहा। पनामा एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने अपने तीनों मैच हारे।