स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री हैं जो ना केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग की वजह से भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। आज हम आपको उर्वशी की बारे में नहीं बल्कि उनके भाई यशराज रौतेला के बारे में बताएंगे। यशराज की पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है। वह गुड लुकिंग है और बॉलीवुड की कई एक्टर को भी टक्कर देते हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला के भाई यशराज रौतेला एक मोटो डफ्ट हैं और उन्हें बाइक का शौक है। बता दें कि यशराज दुबई में F1 रेसिंग में भी शामिल हो चुके हैं और वह पुर्तगाल में एक एविएशन इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं और जल्द ही पायलट बनेंगे।