VIDEO: ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में निक-प्रियंका की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

author-image
New Update
VIDEO: ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में निक-प्रियंका की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का एक क्यूट रोमांटिक वीडियो सामने आया है। दरअसल, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन हुआ था, जिसकी होस्ट प्रियंका थीं। इस इवेंट में निक जोनस ने जोनस ब्रदर्स और मारिया केरी के साथ लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी। निक अपनी पत्नी प्रियंका को स्टेज पर बुलाते हुए कहते हैं, "और मुझे अपनी पत्नी को स्टेज पर बुलाने का सम्मान मिला है। प्लीज वेलकम प्रियंका चोपड़ा जोनस।" प्रियंका स्टेज पर आती हैं और निक को किस करते हुए ग्रीट करती हैं। निक-प्रियंका की ये रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। बता दें, प्रियंका ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल की एम्बेसडर भी हैं।