राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर राज्य की सबसे बड़ी त्यौहार दुर्गापूजा के अवसर पर बराबानी विधायक सह जिला तृणमूल सभापति बिधान उपाध्याय की पहल से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा ब्लॉक के सभी 11 पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को कुल 5000 साड़ी को क्षेत्र के गरीब महिलाओं में वितरण के लिये दिया गया है। साथ सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के गरीब, बिधवा एवं असहाय परिवार को चयनित कर सम्मान पूर्वक साड़ी दे। सोमवार फुलबेड़िया ग्रामपंचायत के अंतर्गत अलकुषा गांव में युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह के हाथों 400 साड़ियों का वितरण किया गया।
प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय एंव हमारे युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में प्रखंड के गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया जा रहा है। ग़रीब महिलाओं का भी पूजा आनंद पूर्वक सम्पन्न हो। मौके पर फुलबेड़िया बोलकुंडा पंचायत प्रधान उज्जल मंडल, बासुदेवपुर पंचायत प्रधान सुशांतो मंडल, सहित बिकाश गोप समेत अन्य उपस्थित रहे।