स्वर्गीय रशिक मरांडी के स्मृति में दो दिवशीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

author-image
New Update
स्वर्गीय रशिक मरांडी के स्मृति में दो दिवशीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाथनबाड़ी जीएसएस क्लब के तत्वावधान बथानबाड़ी फुटबॉल मैदान में शनिवार स्वर्गीय राशिक मरांडी मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का सुभारम्भ स्वर्गीय राशिक मरांडी के चित्र पर माल्यार्पण कर, एक मिनट के मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई। श्री सिंह ने फुटबॉल को गोल कर खेल का आरम्भ किया। प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में नगद 10000 रुपये एंव ट्रॉफी और रनर टीम को नगद 7000 रुपये एंव ट्रॉफी पुरस्कार में दी जायेगी। साथ ही टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। ​

भोला सिंह ने कहा कि जीएसएस क्लब के द्वारा हर साल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमे हर साल में आता हूँ , युवाओं को खेल से जुड़ा देख अच्छा लगता है। इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं को खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा क्योंकि आज के समय मे युवाओं का मुख्य आकर्षण मोबाइल की और है जो भविष्य के लिये बहुत हानिकारक है।

इस दौरान देन्दुआ ग्रामपंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, बिमल गोराई, कंचन लाहा, सुशांत हेमराम, जयदेव गोराई समेत क्लब सदस्य मनोज सिंह, बिप्लब मरांडी, सुजीत गोराई, सुरजोत सोरेन, संजय किस्कू, असीस मरांडी एंव अन्य मौजूद रहे।