राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मैथन के कालीपहाड़ी मोड़ के पास मैथन डैम पर शुक्रवार शाम नशे में धुत युवकों ने पिस्टल लहराते हुए दो राउंड गोली चला दी जिससे वहां पर अफरातफरी मच गया। युवकों द्वारा गोली चलाये जाने से मैथन डैम पर टहलने आये लोग बच गए। बताया जा रहा है कि गोली चलने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया, गोली व्यक्ति के टांग के बीच से गुजर गया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पिस्टल का डर दिखाकर तीन युवक भागने में सफल रहे परंतु एक युवक एवं मोटरसाइकिल लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। गुस्साए लोगो ने मोटरसाइकिल को तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मैथन पुलिस घटना स्थल पहुची। ​
चस्मदीदो की माने तो मैथन डैम के निकट शराब दुकान ने शराब के नशे में चार युवक शुभम सिंह, नीरज यादव, सोनू यादव और रोहित सिंह मैथन गोगना की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था कि इतने में किसी से नोकझोक हो गयी जिसके बाद गोली चला दिया।