एनआईए ने 40 लोगों को लिया हिरासत में

author-image
New Update
एनआईए ने 40 लोगों को लिया हिरासत में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है। टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में जांच एजेंसी ने छापा मारा है। बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज किए हैं, जिसमें पीएफआई का लिंक मिला है। इससे जुड़े 40 लोगों को एजेंसी ने हिरासत में लिया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

​जानकारी के अनुसार एनआईए ने यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में पीएफआई और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने को लेकर ये अबतक का सबसे बड़ा एक्शन है।