विधानसभा में हंगामे में बोलपुर बच्चे की मौत

author-image
New Update
विधानसभा में हंगामे में बोलपुर बच्चे की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बोलपुर के बच्चों की मौत अब विधानसभा में भी है। भाजपा विधायकों ने विपक्षी दल के नेता सुबवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में वाक-आउट का नेतृत्व किया। तृणमूल में भी नारेबाजी की गई। संयोग से बीरभूम के शांतिनिकेतन के मोल्दांगा में एक अल्पसंख्यक महिला पर 5 साल के बच्चे की हत्या का आरोप लगाया गया है। दो दिन लापता रहने के बाद मंगलवार को पांच वर्षीय शिवम ठाकुर का शव पड़ोसी के घर की छत से बरामद किया गया। घटना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिस घर की छत पर शव पड़ा था, उसमें आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की और शव बरामद होने के बाद आरोपी रूबी बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया।