इन खास ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल

author-image
New Update
इन खास ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आदिवासी कुर्मी समाज की ओर से अपनी मांगों को लेकर रेल रोको अभ‍ियान चलाया जा रहा है। सात द‍िनों तक चलने वाले इस रेल रोको अभ‍ियान में यात्र‍ियों को बड़ी परेशानी हो सकती है। इस रेल रोको कार्यक्रम की वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा जंक्शन पर खड़ी हैं। बोकारो-बर्धमान स्टीलसिटी पैसेंजर पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। इसके अलावा बर्धमान बोकारो, आसनसोल-रांची, पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आद्रा-बरकाखाना पैसेंजर, आद्रा-बोकारो पैसेंजर आद‍ि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ​इस व‍िरोध प्रदर्शन के चलते खासकर हावड़ा रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। ज‍िससे ट्रेनें जहां हैं, वहीं खड़ी हो गई हैं।