स्कूल में की बमबारी, 6 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

author-image
New Update
स्कूल में की बमबारी, 6 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: म्यांमार में मिलिट्री जुंटा शासकों के खिलाफ चल रहे जनता के आंदोलन से निपटने के लिए सैन्य तानाशाह लगातार क्रूर तरीके अपनाने में लगे हैं। मिलिट्री के हेलीकॉप्टरों ने बीते शुक्रवार को एक गांव और एक स्कूल में बमबारी की, जिसमें 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। जान बचाने के लिए लोग भागकर जंगलों में चले गए। इस हमले के बाद से एक बार फिर म्यांमार में जनता के दमन का दौर तेज हो गया है। स्कूल की एक प्रशासक के मुताबिक बीते शुक्रवार को गांव के उत्तर में म्यांमार आर्मी के चार एमआई -35 हेलीकॉप्टर मंडरा रहे थे। उनमें से 2 हेलीकॉप्टर तो आगे की ओर चले गए, जबकि 2 हेलीकॉप्टरों ने मशीनगनों और भारी हथियारों से स्कूल पर हमला करना शुरू कर दिया। दोनों हेलीकॉप्टरों से स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चों पर गोलियां बरसाई गईं। स्कूल पर हमला होते देख मैनेजमेंट के लोगों ने उन्हें तुरंत कमरों में ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक स्कूल के 6 बच्चों की गोलियां लगने से मौत हो चुकी थी। मिलिट्री हेलीकॉप्टरों से केवल गोलियां ही नहीं बरसाई गईं बल्कि गोले भी दागे गए, जिससे उसकी बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा।