पुलिस के हांथो नहीं बच पाया रियल लाइफ पुष्पा

author-image
New Update
पुलिस के हांथो नहीं बच पाया रियल लाइफ पुष्पा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पुलिस के हांथो से नहीं बच पाया रियल लाइफ की पुष्पा। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तस्करी से पहले 40 लाख रूपये की बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि लकड़ी गोहाटी से बिहार ले जा रही थी। आरोपियों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा। आरोपियों के नाम कमल सिंह, कृपाल सिंह और संजय कुमार हैं।