टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ईसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत विभिन्न कोलियरियों में बार-बार कोयला खदानों में हो रही दुर्घटना को लेकर भुइंया समाज उत्थान समिति सहित 14 संगठनों द्वारा सोमवार को सातग्राम एरिया कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व भुइंया समाज उत्थान समिति एवं सभी 14 संगठनों के प्रमुख सह तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुइंया ने किया। इसके अलावा मौके पर स्थानीय वार्ड संख्या 32 के पार्षद भोला कुमार हेला, वार्ड संख्या 10 की पार्षद उषा पासवान सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान सिंटू भुइंया ने कहा कि सातग्राम एरिया अंतर्गत नीमडांगा कोलियरी में छः महीने में तीन बड़ी दुर्घटना हुई है। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं एवं कल की घटना में श्रमिक सौदागर भुइंया की मौत हो गई है।
सातग्राम एरिया के कोलियरियों में बार-बार दुर्घटना क्यों हो रही है इसकी निष्पक्ष जांच के लिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। खदानों में काम करने वाले ज्यादातर श्रमिक निचली एवं पिछड़ी जाति के मजदूर होते हैं। जो जान पर खेलकर खदान में कार्य करते हैं एवं प्रबंधन के अधिकारी एयरकंडीशन कमरों में बैठे रहते हैं। सुरक्षा की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं रहता जिसकी वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अक्सर यह लोग खदान में होने वाली दुर्घटना को अन्य घटना बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। हम लोगों की मांग है कि सुरक्षा की जीसकी जिम्मेवारी है सेफ्टी ऑफिसर उन्हें सस्पेंड किया जाए तथा अन्य अधिकारियों के का तबादला किया जाए। हमारी मांगे नहीं मानने पर हमलोग सातग्राम एरिया अंतर्गत सभी कोलियरियों को बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।