चीनी मिलों पर किसानों का 4,832 करोड़ बकाया

author-image
New Update
चीनी मिलों पर किसानों का 4,832 करोड़ बकाया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि वर्तमान में यूपी की गन्ना मिलों पर किसानों का 4,832.49 करोड़ रूपये भुगतान के लिए शेष है। किसानों को कुल 35,201.22 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना था, जिसमें से चीनी मिलों के द्वारा उन्हें 30,368.73 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। यह कुल देय राशि का 86.27 प्रतिशत है, लेकिन 4832.49 करोड़ रूपये भुगतान के लिए अभी भी शेष है। बसपा सांसद दानिश अली ने केंद्र से इस मुद्दे पर शून्यकाल के अंतर्गत पांच अगस्त को जवाब मांगा था, जिसके उत्तर में केंद्र ने यह सूचना उपलब्ध कराई है।