स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। वह एशिया कप की टीम में शामिल थे। वहीं, तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की टीम में वापसी हुई है। दासुन शनाका ही टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं जो एशिया कप में खेले थे।