स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चंद्रशेखर सुकेश के मनी लॉन्डरिंग मामले में हुआ एक बड़ा खुलासा। मनी लॉन्डरिंग मामले में अब टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई चार्जशीट के अनुसार, निक्की को 3.5 लाख रूपए नगद और गुची का बैग दिया गया था। इसी मामले में नोरा फतेही ने गुरुवार को इकनोमिक ऑफेंस विंग के सामने पेश हुई थी। जानकारी के अनुसार निक्की तंबोली, चाहत खान, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल ने सुकेश से तब मुलाकात की जब वो जेल में था। ये सभी सुकेश की सहयोगी पिंकी इरानी के जरिये उससे मिलने तिहाड़ जेल में गए थे। ​