स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के नौ जिलों में 59 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुधवार को प्रदेश में दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि 61 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। फिलहाल प्रदेश में 193 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 201 सक्रिय मरीज थे।