कोयला तस्करी मामले में 15 के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

author-image
Harmeet
New Update
कोयला तस्करी मामले में 15 के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत ने 15 नामजद आरोपियों का अरेस्ट वारंट जारी किया है। वहीं सीबीआई द्वारा और भी ईसीएल तथा सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की सूची तैयार की गई है। जिनसे सीबीआई पूछताछ करेगी। कोयला तस्करी मामले में आरोपपत्र में नामजद अनूप माजी के 15 ‘सहयोगियों’ के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ईसीएल के आठ मौजूदा और पूर्व कर्मचारी-अधिकारियों को आज जब अदालत में पेश किये गये तो सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। ​