स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। सोने और चांदी जैसी धातुओं में निवेश करने वालों के लिए यह अच्छा समय है। सोने की कीमतों में कमजोरी लगातार बनी हुई है। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।
सोने की कीमतों में 380 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। सोने की कीमतें 50,296 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं चांदी के भाव भी 1,215 रुपये की गिरावट के साथ 56,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,095 रुपये पर रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,071 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,423 रुपये रहा।