सालानपुर पंचायत में लगा पौष्टिक जागरूकता शिविर

author-image
New Update
सालानपुर पंचायत में लगा पौष्टिक जागरूकता शिविर

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: प्रखंड के सालानपुर पंचायत अंतर्गत सालानपुर कम्युनिटी हॉल में बुधवार पंचायत के कुल 18 आँगनबाड़ी केंद्रों ने पोस्टिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह एंव आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का सुभारम्भ किया। शिविर में आंगनबाड़ी बच्चों द्वारा पौस्टिक आहार जागरूकता पर नृत्य, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया गया।