स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और आर्थिक मंदी की आशंका शेयर बाजारों को उबरने का मौका नहीं दे रही है। अमेरिकी शेयर बाजार में फिर से ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला। उम्मीद से बदतर महंगाई के आंकड़ों ने अमेरिकी शेयर बाजार को हिला दिया और वॉल पर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। अब इसका असर भारत समेत दुनिया भर के तमाम बाजारों पर देखने को मिल सकती है और बुधवार का दिन बाजार के लिए बुरा सपना साबित हो सकता है।