सि के मिनी गोल फुटबॉल लीग के फाइनल में आसनसोल 11 ने लक्ष्मणपुर 11 को चटाई धूल

author-image
Harmeet
New Update
सि के मिनी गोल फुटबॉल लीग के फाइनल में आसनसोल 11 ने लक्ष्मणपुर 11 को चटाई धूल

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : सालानपुर प्रखंड के सालानपुर पंचायत अंतर्गत खुदका प्राइमरी स्कूल प्रागण में तरुण समिति खुदका क्लब के तत्वावधान में आयोजित सि के मिनी फुटबॉल गोल लीग कप के रविवार हुये फाइनल मैच में आसनसोल बिलटू 11 ने 3 गोल से बाजी मारी। बता दे कि खुदका के स्वर्गीय चंडीचारण दत्ता एंव केलाशपति दत्ता के स्मरण में लीग का आयोजन किया गया था खेल में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया। रविवार शाम फाइनल खेल में आसनसोल बिलटू 11 ने अपने प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मणपुर 11 को 3 गोल से प्राजित कर लीग कप अपने नाम कर लिया। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह मौजूद थे। पुरस्कार के रूप में बिजेता टीम को पांच हजार नगद एंव वीनर कप, रनर टीम को तीन हजार नगद एंव कप दिया गया। इस दोरान तृणमूल नेता फुचु बाउरी, तरुण समिति क्लब के सचिव राजीब गोराई, कैशियर रमेश दत्ता समेत अन्य उपस्थित रहे।