वर्दी पहनकर फेसबुक रील बनानी पड़ गई भारी, आदेश तोड़ने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

author-image
Harmeet
New Update
वर्दी पहनकर फेसबुक रील बनानी पड़ गई भारी, आदेश तोड़ने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मुरादाबाद के बाद अब बहराइच में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में बनाया हुआ फेसबुक रील्स वायरल हो रहा है। यूपी के बहराइच में पुलिस की डायल 112 में कार्यरत एक महिला कॉन्स्टेबल का वर्दी पहन कर बनाया गया फेसबुक रील में महिला कॉन्स्टेबल फिल्मी डायलॉग 'मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ मुझसे' बोलते नजर आ रही है। अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक महिला कॉन्स्टेबल का नाम संगीता बताया जा रहा है। इसके पहले मुरादाबाद मंडल में दो महिला कॉन्स्टेबल ने 15 सेकंड के दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसकी जानकारी जैसे ही एडीजी मुख्यालय पहुंची, कार्रवाई करते हुए एडीजी राजकुमार ने दोनों महिला कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बरेली-मुरादाबाद जोन के सभी SSP को निर्देश दिए गए हैं कि वर्दी पहनकर कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो अपलोड नहीं करेगा और ना ही कोई फोटो अपलोड किया जाएगा। साथ ही आदेश में कहा गया है कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।