वन विभाग के पास नहीं है वन्य जीवों का सही आंकड़ा

author-image
New Update
वन विभाग के पास नहीं है वन्य जीवों का सही आंकड़ा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तराखंड देश-दुनिया में अपनी दुर्लभ वन्य जीव संपदा के लिए जाना जाता है, लेकिन हैरत की बात है कि बीते 14 सालों से यहां बाघ, हाथी और बंदरों को छोड़ अन्य जीवों की गणना ही नहीं हो पाई है। वन विभाग को पता ही नहीं कि प्रदेश में वन्य जीवों की आबादी घट रही है या बढ़ रही है। वन्य जीवों की गणना नहीं होने से राज्य में कस्तूरी मृग, हिम तेंदुआ, भूरा भालू, लाल लोमड़ी, भरल (ब्लू शीप), गिद्ध, मोनाल सहित 20 से अधिक लुप्त प्राय प्रजातियों की संख्या का वन विभाग को भी पता नहीं है।