टोनी आलम, एएनएम न्यूज: श्रमिक कर्मचारी शिक्षक संघ आंदोलन समिति पश्चिम बंगाल 12 जुलाई समिति रानीगंज प्रखंड समिति की और से रानीगंज तारबांग्ला मोर में पथसभा किया गया। इस मौके पर संगठन के एक नेता ने कहा कि आज पांच सूत्री मांगों के समर्थन में उनके संगठन की तरफ से विरोध सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन की पांच सूत्री मांगों को राज्य सरकार हमेशा से नकार दिया। लेकिन यह बेहद जरूरी मांगे हैं जिनको राज्य सरकार को मान लेनी चाहिए इनमें राज्य सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का विषय सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधीन जो कर्मचारी हैं उनको लंबे समय से महंगाई भत्ता नहीं मिला है लेकिन राज्य सरकार महंगाई भत्ता देने के मूड में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं देना चाहती इसी वजह से हिला हवाले कर रही हैं।